-
Sunny Deol Son karan Deol: धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे और हेमा मालिनी (Hema Malini) के सौतेले बेटे सनी देओल बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम हैं। लेकिन सनी देओल की यही लोकप्रियता कभी उनके बड़े बेटे करण देओल के लिए मुसीबत का सबब बन गई थी। करण ने खुद इस बारे में मीडिया में बताया था।
-
करण देओल उर्फ रॉकी का जन्म 27 नवंबर, 1990 को बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल के यहां हुआ था। करण की मां पूजा देओल एक हाउसवाइफ हैं और उनके एक छोटे भाई राजवीर देओल हैं।
-
करण देओल को एक्टिंग विरासत में मिली है। वह अपने पिता और दादा की तरह हमेशा से ही एक्टर बनना चाहते थे। और ऐसा ही हुआ भी। हालांकि करण के माता पिता उनकी शिक्षा को लेकर भी गंभीर थे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sunny-deol-son-karan-deol-this-is-how-hema-malini-and-dharmendra-son-and-dimple-kapadia-ex-motivate-his-child-to-become-fighter/1758714/">तू हीरो नहीं फाइटर बनेगा- बचपन से बेटे करण को लड़ाका बनने की ट्रेनिंग देते थे सनी देओल</a> )
-
करण देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल, जुहू, मुंबई से की है। करण देओल ने अपनी डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज होने से पहले उन्होंने बताया था कि लोग उन्हें सनी देओल का बेटा होने के कारण मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया करते थे।
करण देओल ने बताया था कि एक स्टार किड होने की वजह से उन्हें न केवल शर्मिंदा होना पड़ा, बल्कि लोग उनका काफी मजाक भी बनाते थे। लोग उन्हें उनके पिता सनी देओल के नाम से खूब परेशान किया करते थे। (यह भी पढ़ें: <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/raajkumar-hema-malini-relationship-when-amitabh-bachchan-costar-ralkumar-wants-to-marry-with-sunny-deol-stepmother-and-dharmendra-wife/1756911/">हेमा मालिनी से शादी करना चाहते थे राजकुमार, सनी देओल की सौतेली मां ने तोड़ दिया था दिल</a> ) -
करण देओल ने स्कूल का एक वाकया सुनाते हुए बताया था कि एक बार तो मैं जब पहली क्लास में था, तो मैंने स्कूल में आयोजित हुए स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन में रेस में हिस्सा लिया था। मैं वहां खड़ा ही हुआ था, तभी अचानक कुछ बच्चे मेरे आसपास आकर खड़े हो गए और एक लड़के ने मुझे सबके सामने उठाकर पटक दिया।
-
अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए सनी देओल और करण देओल के साथ उनके दादा धर्मेंद्र भी बढ़चढ़ कर शामिल होते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-step-grandson-karan-deol-is-afraid-of-sunny-deol-at-home-secrets-are-revealed-related-to-dharmendra/1756831/ "> हेमा मालिनी के सौतेले पोते करण देओल को घर में इस शख्स से लगता है डर, धर्मेंद्र और सनी देओल से जुड़े खोले कई राज </a> )
-
Photos: Social media
